मथुरालीक्स …Mathura News : यमुना एक्सप्रेस पर हादसा, कार एक्सप्रेस वे पर खड़े टैंकर में जा घुसी। नोएडा से आगरा के लिए आ रहे पति पत्नी की मौत, बेटा गंभीर घायल। ( Mathura News : Couple died after car hit tanker on Yamuna Expressway in Mathura)
गुड़गांव के रहने वाले गोपीनाथ अपनी पत्नी उर्मिलाऔर बेटे आशीष के साथ यमुना एक्सप्रेस वे से आगरा के लिए आ रहे थे। एक्सप्रेस वे पर मथुरा के नौझील क्षेत्र में टैंकर खड़ा हुआ था। बुधवार सुबह एक्सप्रेस वे पर नौझील के पास खड़े टैंकर में जा घुसी, हादसे के बाद पुलिस पहुंच गई, एक्सप्रेस वे से जा रहे लोग भी रुक गए।
हादसे में पति पत्नी की मौके पर ही मौत
कार एक्सप्रेस वे पर खड़े टैंकर में जा घुसी, कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक गोपीनाथ और उनकी पत्नी उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गई। आशीष अस्पताल में भर्ती है इलाज चल रहा है।