Mathura News: Crowd of devotees gathered in Vrindavan and Barsana before Basant Panchami…#mathuranews
आगरालीक्स…बसंत पंचमी से पहले वृंदावन और बरसाना में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. राधारानी मंदिर में दो महिलाएं हुईं बेहोश, बांकेबिहारी में भी अपार भीड़
बसंत पंचमी से पहले कान्हा की नगरी वृंदावन और राधारानी का धाम बरसाना में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आज सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग बांके बिहारी जी के दर्शन करने पहुंचे. वहीं राधारानी मंदिर में भी भीड़ का दबाव इतना अधिक रहा कि यहां दो महिलाएं बहोश हो गईं. किसी तरह वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने व्यवस्थाएं संभालीं.
वृंदावन के ठाकुर जी के दर्शन की अभिलाषा के लिए आज सुबह से ही दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच गए. विद्यापीठ चौराहे से लेकर बांके बिहारी की संकरी गली तक और जुगल घा से मंदिर के द्वार तक भीड़ का दबाव काफी अधिक रहा. श्रद्धालु बड़ी मुश्किल में मंदिर के प्रवेश द्वार तक पहुंचे. हालांकि शाम के समय मंदिर के प्रवेश मार्गों पर स्थिति सामान्य हो गई.
कमोबश यही हाल राधारानी मंदिर का रहा. आज सुबह भीड़ काफी अधिक हो गई. राजभोग आरती के दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भर गया. इसके चलते दो महिलाएं बेहोश हो गईं. मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्डों ने बच्चों और महिलाओं को भीड़ से निकाला.