Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Former Agra Mayor Naveen Jain made Rajya Sabha candidate by BJP…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन को भाजपा ने बनाया राज्य सभा प्रत्याशी. यूपी के 7 नामों में से एक नवीन जैन का भी…
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है. उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 7 प्रत्याशियों की घोषणा की है जिनमें आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन और मथुरा के पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह का नाम भी शामिल है.
ये नाम हुए घोषित
उत्तर प्रदेश् से डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन, डॉ. संगीता बलवंत, अमरपाल मौर्य, साधना सिंह, तेजवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं
बिहार से धर्मशीला गुप्ता और डॉ भीम सिंह
छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह
हरियाणा से सुभाष बराला
कर्नाटक से नारायण कुष्णासा भांडगे
उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट
पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य चुने गए हैं.