मथुरालीक्स…. अस्पताल में दिखाने पहुंची छात्रा ने डॉक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, अस्पताल में ही डॉक्टर के साथ मारपीट।

मथुरा के जिला अस्पताल में बीए की छात्रा बुधवार को बुखार और चक्कर आने पर डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए पहुंची। मेडिसिन की ओपीडी में भीड़ होने पर छात्रा इमरजेंसी वार्ड में बैठे चिकित्सक के पास पहुंच गई। छात्रा का आरोप है कि चिकित्सक ने चेकअप के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की, छात्रा ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और जिला अस्पताल स्थित चौकी पहुंच गई।
छात्रा के परिजनों ने डॉक्टर के साथ की मारपीट
छात्रा ने अपने परिजनों को भी सूचना दे दी, कुछ ही देर में वे जिला अस्पताल पहुंच गए और डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। पुलिस छात्रा के समर्थन में आए लोग और डॉक्टर को थाने ले आई। दोनों पक्ष के लोग थाने में पहुंच गए। करीब सात घंटे तक मामला चलता रहा। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. लाल सिंह का मीडिया से कहना है कि डॉक्टर के माफी मांगने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।