मथुरालीक्स ….आगरा रीजन में पकड़ी गई हथियार बनाने की फैक्ट्री, खेत में चल रही थी फैक्ट्री, बड़ी मात्रा में कारतूस और हथियार जब्त।

आगरा रीजन के मथुरा के बरसाना क्षेत्र के गांव भड़ोखर में एक खेत में हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने छापा मारा, हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित करने के आरोप में पुलिस ने भड़ोखर गांव निवासी रमेश और उनके पुत्र गजेंद्र व राधाक्रष्ण को पकड़ लिया। इनके पास से 110 कारतूस के साथ ही तमंचा और पौनिया जब्त की हैं।
हरियाणा, राजस्थान और यूपी में कर रहे थे सप्लाई
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि खेत में काफी संमय से हथियार बाने की फैक्ट्री चल रही थी। इन हथियारों को ये हरियाणा, राजस्थान सहित यूपी के शहरों में सप्लाई करते थे।