मथुरालीक्स …कृपालु महाराज की बेटी डॉ. विशाला त्रिपाठी की यमुना एक्सप्रेस वे पर कार हादसे में मौत के मामले में एक अरेस्ट। 51 सेकेंड का वीडियो, प्रेम मंदिर वृंदावन पहुंचा पार्थिव शरीर , 28 को अंतिम संस्कार। ( Mathura News : One arrested in Krapalu Ji Maharaj Daughter Dr. Vishakha Tripathi accident death case on Yamuna Express way#Mathura )
यमुना एक्सप्रेस वे पर ग्रेटर नोएडा से आठ किलोमीटर पहले दनकौर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 3.45 बजे कृपालु महाराज की बेटी 78 साल की डॉ. विशाला त्रिपाठी के साथ ही डॉ. श्यामा त्रिपाठी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी सहित अन्य लोगों की कार में टैंकर ने टक्कर मार दी थी। टैंकर ने एक्सप्रेस वे पर किनारे खड़ी इनोवा हाईक्रोस में टक्कर मारी, इसके बाद टोयला कैमरी कार पर टैंकर चढ़ गया था इसी कार में डॉ. विशाखा त्रिपाठी बैठी हुईं थी। कटर से कार काटने के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया था। ओपोलो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई थी। उनकी बहन डॉ. श्यामा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी, चालक संजय, दीपक भरेजा, गरिमा गुप्ता, हंसा पटेल, कंटन पटेल, कश्मीरा घायल हो गए थे।
टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा, फिरोजाबाद से अरेस्ट
इस मामले में थाना दनकौर में टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने टैंकर चालक सोनू को फिरोजाबाद से अरेस्ट कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है, हर पहलू पर जांच की जा रही है।
प्रेम मंदिर, वृंदावन पहुंचा पार्थिक शरीर, 28 नवंबर को अंतिम संस्कार
डॉ. विशाला त्रिपाठी का पार्थिव शरीर सोमवार को प्रेम मंदिर, वृंदावन पहुंच गया, यहां अनुयायी 28 नवंबर तक पार्थिक शरीर के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। 28 नवंबर को मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।