मथुरालीक्स …यमुना एक्सप्रेस वे पर रेस्टोरेंट का कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रही कंपनी के कर्मचारी से लाखों की लूट। बाइक सवार बदमाश लूट कर भागे। ( Mathura News : Rs 12 Lakh looted from Cash Company Employee on Yamuna Expressway# Mathura )
फर्म और व्यापारियों का कैश जमा करने वाली कंपनी के कर्मचारी राया निवासी गोपाल सिंह ने सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेस स्थित मैजिक फूड और रेस्टोरेंट से करीब 12 लाख का कैश लिया। कैश मथुरा स्थित एसबीआई में जमा करना था। कैश लेने के बाद गोपाल सिंह बाइक से यमुना एक्सप्रेस वे से मथुरा के लिए आ रहे थे, माइल स्टोन 104 से 105 के बीच बाइक सवार तीन बदमाश पीछे लग गए।
बाइक ओवरटेक कर रोकी और कैश लूटकर भाग गए
यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 105 पर बाइक सवार बदमाशों ने गोपाल की बाइक को ओवरटेक किया और उसे रोक लिया। वह कुछ समझ पाता उसके सिर में डंडा मारा और एक बदमाश ने बैक छीन लिया। बाइक से अपाचे सवार बदमाश भाग गए।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
एक्सप्रेस वे पर लूट की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया, पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। पीड़ित से भी पूछताछ की गई है।