Agra News: Celebrated 174th Foundation Day of St. John’s College…#agranews
Mathura News : Woman falls from 50 feet after car accident, died, 5 injured #mathura
आगरालीक्स …दुखद…., यमुना एक्सप्रेस वे पर कार में पीछे से आ रही कार की टक्कर से एयरफोर्स कर्मी की पत्नी 50 फीट नीचे गिरी, मौत, हादसे में दो बच्चे घायल।
दिल्ली में एयरफोर्स में तैनात जूनियर वारंट आफिसर देवी प्रसाद मिश्रा बुधवार सुबह अपनी कार से पत्नी किसलाया, बेटी जिज्ञासा और अदम्य के साथ मथुरा घूमने के लिए निकलें, बुधवार सुबह करीब आठ बजे सुरीर क्षेत्र में देवी प्रसाद मिश्रा ने यमुना एक्सप्रेस वे पुल पर कार खड़ी की और टॉयलेट करने के लिए कार से उतर गए। कुछ देर बाद ही उनकी पत्नी भी कार से बाहर आ गईं। इसी दौरान पीछे से आई तेज स्पीड कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से किसलाया यमुना एक्सप्रेस वे के पुल से 50 फीट नीचे गिर गईं। तेज आवास सुनकर स्थानीय लोग आ गए, 50 फीट से गिरने के कारण किसलाया की मौके पर ही मौत हो गई।
दो बच्चों सहित पांच घायल
हादसे में देवी प्रसाद मिश्रा के बच्चे जिज्ञासा और अदम्य के साथ ही दूसरी कार में सवार नोएडा निवासी नम्रता, सादाबाद निवासी भूरा और फिरोजाबाद निवासी कौशल घायल हो गए हैं।