आगरालीक्स…(8 August 2021 Mathura News) यहां की डेयरियों पर सप्लाई किया जा रहा था सिंथेटिक दूध. इसका मक्खन, क्रीम, पनीर भी बनाया जा रहा था. रक्षाबंधन से पहले पुलिस ने सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री. 7 अरेस्ट
मथुरा पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री
आगरा मंडल की मथुरा पुलिस ने सिंथेटिक दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने यहां से दस हजार लीटर सिंथेटिक दूध भी जब्त किया है जो कि टैंकर में भरा हुआ था और सप्लाई के लिए जाने वाला था. पुलिस लाइन में मथुरा के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि बलदेव के गांव जुगसाना में पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने यहां से सात मिलावटखोरों को भी अरेस्ट किया है. इनके नाम मुन्ना लाल उर्फ प्रेम चंद, अतुल अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, अजरूद्दीन उर्फ छोटे, अकील खान, जगन्नाथ, सुधीर को अरेस्ट किया है. इनमें मुन्नालाल मास्टरमाइंड बताया गया है.
ये किया बरामद
सिंथेटिक दूध भरा एक टैंकर सहित करीब 10 हजार लीटर सिंथेटिक दूध
दूध बनाने के उपकरण
कच्चा माल स्किम्ड मिल्क पाउडर
रिफाइंड ऑयल
17 हजार रुपये
मोबाइल फोन
ऐसे चल रहा था मिलावटखोरी का धंधा
पुलिस के अनुसार प्रेमचंद अग्रवाल मिल्क कलेक्शन नाम से रफर्म रजिस्टर्ड थी लेकिन इसकी आड़ में सिंथेटिक ओर मिलावटी दूध, मक्खर व क्रीम तैयार किया जा रहा था. इसे आसपास सादाबाद व इगलास की डेरियों में सप्लाई किया जाता था. टैंकर के जरिए इस दूध को यहां तक पहुंचाया जाता था. यही नहीं इगलास की एक डेयरी में तो इस दूध से पनीर तैयार किया जाता है.
रिफाइंड आयल मिलाकर लाते थे चिकनाई
पुलिस के अनुसार मिलावटर खोर बदमाश स्किम्ड मिल्क पाउडर में पानी मिलाकर मशीनों से घोल तैयार करते थे. इसके बाद इसमें गर्म करके रिफाइंड ऑयल मिलाया जाता था. ऑयल की मिक्सिंग के लिए इसमें डिटर्जेंट पाउडर भी मिलाते थे. दूध जल्द खराब न हो इसके लिए कास्टिक सोडा व अन्य केमिकल मिलाए जाते थे. स्किम्ड मिल्क व रिफाइंड मिलाकर मशीन के जरिए मक्खर बनाया जाता था.