मथुरालीक्स ….राधाष्टमी पर लाडली जी मंदिर बरसाना में उमड़ी भीड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत का पुलिस अधिकारियों ने किया खंडन, मंदिर परिसर में नहीं हुई कोई मौत, वीडियो
राधाष्टमी पर बरसाना के लाडली जी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी दौरान सोशल मीडिया पर सुबह दर्शन के दौरान दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत की खबरें चलने लगी, इन खबरों सामने आने के बाद जांच कराई गई।
बीमारी से हुई मौत
एसएसपी मथुरा शैलेष कुमार पांडेय का कहना है कि राधाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। लाडली जी मंदिर में किसी भी श्रद्धालुओं की मौत नहीं हुई है।
बीमारी के कारण दो की मौत
एक श्रद्धालू उम्र करीब 65 वर्ष है और मधुमेह की मरीज थी, उनकी पहाड़ी के नीचे सुदामा चौक के पास शुगर बढ़ने और रात को भी खाना न खाने से अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। जबकि
एक अन्य श्रद्धालु जिनकी उम्र 70 साल है वे बरसाना में चबूतरे पर बैठे हुए थे उनकी तबीयत खराब भी और मौत हो गई।