मथुरालीक्स ….यमुना एक्सप्रेस वे पर रात में दौड़ती कार में पत्थर मारकर लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन बदमाश घायल, सात अरेस्ट। आईजी आगरा के निर्देशन में चला आपरेशन एक्सप्रेस वे।
यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा रात में आ रही कारों को बदमाश निशाना बना रहे थे, कार में पत्थर मार देते थे। कार रुकते ही लूट कर लेते थे। बदमाशों ने 29 मई को आगरा होते हुए नोएडा जा रहे इंजीनियर शैलेंद्र सिंह की कार में पत्थर मार दिया था और उनकी पत्नी से ज्वैलरी और कैश लूट कर भाग गए थे। इसके दो दिन बाद ही 31 मई को दिल्ली निवासी ऋशि की कार में पत्थर मारकर लूट करने की कोशिश की थी। तीसरी घटना दो जून को हुई, जब फिरोजाबाद निवासी कारोबारी रामविलास से बदमाशों ने कैश और लैपटॉप लूट लिया था। एक्सप्रेस वे पर पत्थर मारकर लूट की वारदात बढ़ने पर आईजी आगरा दीपक कुमार ने टीम गठित की थी।
रात को पुलिस से मुठभेड़, तीन बदमाशों को लगी गोली
सोमवार की रात को यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 101 के अंडरपास के सर्विस रोड पर पुलिस को बदमाश दिखाई दे गए। बदमाशों ने घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने सात बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडे के नेत्रत्व में हुई कार्रवाई में मथुरा के सामोली निवासी राहुल, सकराया निवासी जलसिंह, समोली निवासी लुच्चा बाज उर्फ फिरोज, डेरा राया निवासी अशफाक व अजय और आगरा मलपुरा के मिढ़ाकुर निवासी बीसू व पुच्ची उर्फ सुलेमान। को अरेस्ट किया गया है। इनके पास से लैपटॉप, सोने की अंगूठी, कैश और एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।