मथुरालीक्स…(21 July Mathura News) मथुरा के एसएसपी ने लापरवाही पर दरोगा को किया लाइन हाजिर. दिए विभागीय जांच के आदेश
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर द्वारा लगातार थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने और दर्ज अभियोगों की विवेचनाओं को सत्यता,गुण दोषों के आधार पर जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही करने की सख्त हिदायतें लगातार दी जा रही है. लेकिन पुलिस महकमे में अभी भी फरियादियों की सुनवाई के न होने विवेचनाओं में वादी की न सुनने के मामले लगातार एसएसपी के संज्ञान में आ रहे है।वही इसी के चलते एसएसपी डॉ0 गौरव ग्रोवर ने थाना हाईवे में तैनात एक दरोगा को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने यह कार्रवाई दरोगा द्वारा अभियोगो की जांच में लापरवाही बरतने पर की है. एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक थाना हाईवे में तैनात दरोगा कपिल शर्मा को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच कराने के निर्देश दिए है. ज्ञात हो कि विगत दिनों थानों और चौकियों में तैनात प्रभारियों और दरोगाओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि मुकदमाओं की विवेचनाओं को समय पर निपटाएं और किसी तरह की ढिलाई इस मामले में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक अभी ऐसे अन्य कई दरोगाओं के खिलाफ कार्यवाही होना शेष है.