आगरालीक्स…(26 July 2021 Agra News) आगरा में मेयर नवीन जैन को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी. आगरा की श्री रामलीला कमेटी में मिला ये बड़ा पद
जगदीश बागला ने दिया इस्तीफा
आगरा के महापौर नवीन जैन को उत्तर भारत की एतिहासिक श्री रामलीला कमेटी आगरा का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. कमेटी की कार्यकारीणी ने निर्वतमान अध्यक्ष जगदीश बागला के इस्तीफा स्वीकार करने के बाद नवीन जैन को मनोनीत करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया. जगदीश बागला ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नवीन जैन कमेटी के अगले चुनावों तक कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे.
बारादरी प्रकरण को लेकर भी हुआ विचार
सोमवार को रामलीला मैदान के निकट स्थित राम—हनुमान मंदिर पर कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक में ये निर्णय लिए गए। सभी ने एक स्वर से नवीन जैन के नाम पर सहमति व्यक्त की। कमेटी की बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। बैठक में काविड महामारी के कारण उपजी परिस्थितियों पर भी विचार किया गया। बारादरी प्रकरण के कानूूनी पहलुओं पर भी विचार किया गया। कमेटी की अध्यक्षता उपाध्यक्ष विजय गोयल ने की। संचालन मंत्री राजीव अग्रवाल ने किया। रामलीला कमेटी की बैठक में शांती स्वरूप गोयल, राम किशन अग्रवाल, विनोद जोहरी, टी एन अग्रवाल, राकेश जैन, मनोज पोली, संजय तिवारी, तारा चंद, आनंद मंगल, मुकेश जोहरी, प्रवीन स्वरूप, राहुल गौतम, अन्जुल बंसल, मुकेश सिंघल, गिरधर शरण, नरेश अग्रवाल, प्रवीन गर्ग, मनोज जोहरी, मोहित गर्ग, रामान्शू शर्मा, दिलीप कुमार अग्रवाल, क्रष्ण मुरारी, मनीश शर्मा, लखन गर्ग,सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थ्ति थे.