आगरालीक्स…(30 June 2021 Agra News) आगरा में अब मेडिसिटी. इस एरिया की 30 हेक्टेयर भूमि पर 4 बड़े हॉस्पिटल और 100 क्लीनिक होंगे
आईएमए आगरा ने एडीए के साथ की चर्चा
आगरा में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इनर रिंग रोड के पास मेडिसिटी विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है. मंगलवार को इसको लेकर आईएमए आगरा के एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पेंसिया के साथ चर्चा की और प्रस्ताव रखा. आगरा आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. डीवी शर्मा ने कहा कि मेडिकल टूरिज्म विकसित करने के लिए मेडिसिटी बनाई जाए, इस पर एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि आगरा में इनर रिंग रोड के पास 30 हेक्टेयर जमीन मेडिसिटी विकसित की जा सकती है.
आईएमए का कहना है कि मेडिसिटी में हॉस्पिटल बनाने के साथ—साथ डॉक्टरों के रहने के लिए आवासी प्लॉट दिए जा सकते हैं. इसे अलावा मेडिसिटी में 4 बड़े अस्पताल और 100 क्लीनिग के लिए भी जगह उपलब्ध कराने की मांग रखी गई. इस पर एडीए उपाध्यक्ष ने प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है. बैठक में आइएमए, आगरा के अध्यक्ष डा राजीव उपाध्याय, अध्यक्ष निर्वाचित डा ओपी यादव, डा रवि मोहन पचौरी, डा अनूप दीक्षित आदि मौजूद रहे.
ये होगा मेडिसिटी में
4 बड़े हॉस्पिटल
100 क्लीनिग
डॉक्टरों के रहने के लिए आवासीय प्लॉट
आगरा में बने पर्यटक नगर
आईएमए के प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि मेडिसिटी के अलावा आगरा में पर्यटन नगर भी बनाया जाए. जहां पेइंग गेस्ट की सुविधा पर्यटकों को दी जाए. दिल्ली से आने वाला पर्यटक आगरा आए, ताजमहल का दीदार करे और रात में यहां ठहरे.
- 30 June 2021 Agra News
- Agra development authority
- Agra digital news
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra today news
- Agra update news
- IMA agra
- Medicity in Agra
- Medicity in Agra will be built in 30 hectares of this area
- Ring Road Agra
- There will be 4 big hospitals and 100 clinics#agranews