आगरालीक्स …(Agra News 11th August).आगरा में रिकॉर्ड 152.17 करोड रुपये का लोन दिया गया, होटल संचालक सहित अन्य ग्राहकों का लोन न चुकाने पर राहत दी, 28 बैंकों द्वारा 5160 ग्राहकों को लोन की स्वीकृति दी गई।
आगरा में बुधवार को सीडीओ कार्यालय में ऋण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 80 ग्राहक शामिल हुए, जिले में संचालित 28 बैंकों ने 5160 ग्राहकों को 152.17 करोड रुपये की स्वीकृति दी। अग्रणी जिला प्रबधक सुरेश राम ने बताया कि बैंकों द्वारा लोन की प्रक्रिया आसान कर दी गई है, लोन के लिए आवेदन करने के बाद स्वीकृति में समय नहीं लगाया जा रहा है।
100 करोड लोन देने का लक्ष्य, 152 करोड दिया
जिला का लोन देने का लक्ष्य 100 करोड है। मगर, जिले के समस्त सार्वजनिक बैंक, निजी बैंक, ग्रामीण बैंक एवं सहकारी बैको सहित कुल 28 बैकों द्वारा 152.17 करोड के लोन की स्वीकृति दी जा चुकी है। डीएम प्रभु एन सिंह ने सभी बैको द्वारा अच्छा काम करने के लिए उनकी प्रशंसा की गयी तथा बैको को निर्देशित किया कि जिस भी योजना मे जिले का प्रदर्शन संतोषजनक नही है, उसमे जल्द से जल्द सुधार किया जाए।
जिले में 28 बैंकों की 510 शाखाएं
विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक केनरा बैंक अंचल कार्यालय आगरा एस वासुदेव शर्मा ने बताया बताया गया कि जनपद आगरा मे कुल 28 बैकों के 510 शाखाओ के द्वारा जनपद के कोने-कोने तक बैकिंग सुविधाए प्रदान की जा रही है। साथ ही बैंक एटीएम और बैंक मित्रों के माध्यम से बैकिंग सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
125000 महिलाओं को लाभ
स्वयं सहायता समूह के अंर्तगत लाभान्वित 125000 महिला सदस्योु को सामाजिक बीमा के अंतर्गत लाभ पहुंचा गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री ए. मनिकन्डन, महाप्रबधक केनरा बैंक एस. वासुदेव शर्मा, केनरा बैंक क्षेत्रीय प्रमुख बी.एम. शर्मा एवं बी.बी. तनेजा, निदेशक एमएसएमई
टी.आर. शर्मा, सहायक आयुक्त डीआईसी दुली चंद, जिला मिशन प्रबधक मयंक सिह अग्रणी जिला प्रबधक सुरेश राम तथा राज कुमार प्रबधक अग्रणी बैंक कार्यालय, सहायक महाप्रबधक के एम भाटिया, अंकित सहगल, सहित 80 ग्राहक मौजूद रहे।