Metro will prove to be the best for women in terms of security in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सुरक्षा के हिसाब से महिलाओं के लिए बेस्ट साबित होगी मेट्रो. महिलाओं की सुरक्षा के लिए ये होंगी मेट्रो स्टेशन से लेकर ट्रेन में सुविधाएं
मेट्रो में सुरक्षा के होंगे सभी इंतजाम
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि यूपी मेट्रो महिला सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कुमार केशव ने कहा कि आने वाले वक्त में आगरा मेट्रो महिलाओं को सार्वजनिक यातायात का सबसे सुरक्षित माध्यम प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो के स्टेशन एवं ट्रेन में महिला सुरक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण इंतजाम किए जाएंगे।
कुमार केशव ने बताया कि आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन एवं ट्रेनों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ एवं कानपुर की तरह आगरा मेट्रो के सभी स्टेशनों पर भी कोई ऐसी जगह नहीं होगी जो सीसीटीवी कैमरे की ज़द में न हो। इसके साथ ही आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन पर महिला सुरक्षाकर्मी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
21 प्रतिशत है महिला कर्मचारियों की भूमिका
प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में महिलाएं मेट्रो निर्माण से लेकर संचालन तक में अहम भागीदारी निभा रहीं है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कुल कर्मचारियों में से 21 प्रतिशत महिलाएं हैं। एमडी, श्री कुमार केशव ने हमेशा ही अपनी नीतियों में महिला सशक्तिकरण महत्वपूर्ण स्थान दिया है, इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखनऊ एवं कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाओं के शुभारंभ के दौरान महिला ट्रेन ने ही पहली ट्रेन संचालन किया है।
आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए यूपीएमआरसी की सहायक प्रबंधक गौरी शुक्ला एवं अवर अभियंता अन्नु यादव सहित कॉन्ट्रैक्टर स्टाफ की महिला अधिकारी अहम योगदान दे रही हैं। इसके साथ ही सैंकड़ों महिला कामगार भी आगरा मेट्रो को आकार देने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं।