आगरालीक्स…धीरे—धीरे बढने लगा आगरा में मेट्रो का काम. पीएसी ग्राउंड में बनना शुरू हुआ यार्ड.
आगरा में मेट्रो का काम फतेहाबाद रोड पर धीरे—धीरे बढता जा रहा है. टीडीआई मॉल पर ताजमहल पूर्वी गेट स्टेशन का कार्य शुरू होने के बाद अब मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रो यार्ड बनाने के लिए पुरानी मंडी चौराहे से पीएसी ग्राउंड तक कार्य शुरू कर दिया गया है. कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों द्वारा सबंधित विभागों को पूरा सहयोग करने और सभी प्रकार के नक्शे और एनओसी देने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे कार्य के दौरान कोई परेशानी खड़ी न हो. इसके लिए वन विभाग को रास्ते में आने वाले पेड़ो को काटने के लिए अनुमति दने की बात भी कही गई हैं. मेट्रो कार्य के दौरान करीब आठ सौ पेड़ काटे जाएंगे. इसके अलावा जल संस्थान, जल निगम, टोरंट पावर, ग्रीन गैस आदि विभागों को भी अडंर ग्राउंड लाईनों के नक्शे और उन्हें जल्द शिफ्ट करने के आदेश दिए गये हैं. फतेहाबाद रोड पर 1150 जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए खुदाई के दौरान पानी की छिड़काव की पूरी व्यवस्था करने के लिए आदेश में भी दिय गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को समय से पूरा करना ही लक्ष्य है.