
बंदायू सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा ने बताया कि २३ जून की सुबह वह पड़ोस की दुकान से बिस्किट लेने गई थी। तभी आरोपी पड़ोसी ऋषभ बहाने से उसे अपनी बाइक पर बैठाकर नगलाशर्की के जंगल में ले गया। यहां पड़ोस के ही रहने वाले शिवम उर्फ संतोष ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने वारदात में सहयोग करने वाले ऋषभ को २७ जून को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शिवम रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराया।
रविवार देर शाम हुए मेडिकल परीक्षण में पीडि़ता के अंदरूनी हिस्से में प्लास्टिक की बोतल का ढक्कन, माचिस का कवर, थैली, कपड़ा और लकड़ी का टुकड़ा निकला। इससे मेडिकल करने वाले डाक्टर हैरत में पड़ गए। सोमवार को एसपी सिटी अनिल कुमार यादव समेत कई पुलिस अधिकारियों ने महिला अस्पताल जाकर पीडि़ता के बयान लिए। इसके बाद पीडि़ता की फुफेरी बहन ने वारदात में सहयोग के लिए एक और आरोपी अंकित मिश्र निवासी आदर्श नगर का नाम भी घटना में जोड़ा है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पीडि़ता को कोर्ट में बयान के लिए भेजा गया है। पीडि़त परिजनों का आरोप है कि आरोपी पक्ष फैसले के लिए उनपर लगातार दबाव बना रहा है।
Leave a comment