आगरालीक्स …आगरा में ओएलक्स पर मोबाइल बेचने पर एक छात्र के साथ बडी घटना हुई, उसके गोली मारकर बदमाश मोबाइल छीन कर ले गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
आगरा के सैंया निवासी देवेंद्र संजय प्लेस स्थित एनआईआईटी में छात्र है। वह अपना पुराना मोबाइल बेचना चाहता था। उसने ओएलक्स पर मोबाइल बेचने के लिए उसकी इमेज अपलोड कर दी। इसे देख एक युवक ने उसे फोन किया। वह मोबाइल खरीदने के लिए तैयार हो गया, शनिवार को मोबाइल के सौदे के लिए छात्र को विक्टोरिया पार्क के पास बुलाया गया। वहां चार लोग थे, छात्र के पहुंचते ही वे मोबाइल छीनने लगे। इस पर युवक ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी और मोबाइल लेकर युवक फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
डॉक्टर के साथ भी हुआ धोखा
आगरा में एक डॉक्टर के डॉक्टर बेटे के साथ ओएलएक्स पर ऑडी कार खरीदने में दो लाख की ठगी हो गई। आगरा आॅथोपेडिक सोसायटी के अध्यक्ष और अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ डीवी शर्मा
के बेटे डॉ. देवाशीष ने ओएलएक्स पर उएक ऑडी कार विज्ञापन देखा। दो दिन पूर्व ब्रिटिश हाई कमीशन चीफ डेविड नाम से यह विज्ञापन दिया गया था। कार पसंद नहीं आने पर रकम वापस लौटाने की बात भी कही गई थी। डॉ. देवाशीष ने डेविड से फोन पर संपर्क किया तो उसने कार बेचने का कारण ब्रिटेन वापस लौटना बताया। डेविड ने कहा कि उनके सचिव पंकज त्रिपाठी के खाते में कानपुर की एक बैंक शाखा में एक लाख रुपये जमा करा दें, जिससे कार की बुकिंग कर ली जाएगी और किसी को यह कार नहीं दी जाएगी। डॉक्टर द्वारा रुपये जमा कराने के बाद शातिर एक लाख रुपये और जमा कराने की कहने लगा। दोबारा पैसे जमा कराने पर डॉक्टर देवाशीष को शक हुआ, छानबीन करने पर पता चला कि शातिर ने पंकज के नाम से कई अन्य शहरों के लोगों से भी उक्त खाते में रकम जमा कराई थी। जिसके बाद डॉ. देवाशीष ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौपी है। कानपुर पुलिस को भी सूचना भेजी गई है।