Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Missing 19 year old cold storage owner daughter found in Delhi with Man #agra
आगरालीक्स ….आगरा में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर कोल्ड स्टोरेज संचालक की बेटी को युवक ने फंसाया, उसे अपने साथ ले गया। शहर से बाहर पढ़ाई कर रही है कारोबारी की बेटी।
आगरा के कमला नगर क्षेत्र में रहने वाले कोल्ड स्टोरेज संचालक की 19 साल की बेटी दूसरे प्रदेश में पढ़ रही है। दीपावली पर वह छुटटी पर घर आई थी, 19 नवंबर की शाम को वह अचानक गायब हो गई, घरवालों ने उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
दिल्ली में युवक के साथ मिली युवती
पुलिस ने घरवालों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। कोल्ड स्टोरेज संचालक की बेटी दिल्ली में अछनेरा के रहने वाले फुरकान के साथ मिली, पुलिस उसे दिल्ली से ले आई। फुरकान को हिरासत में ले लिया है।
बेल्ट बनाने वाले का है बेटा फुरकान, इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि फुरकान अछनेरा का रहने वाला है उसके पिता का बेल्ट बनाने का काम है। इंटाग्राम से फुरकान ने कोल्ड स्टोरेज संचालक की बेटी से दोस्ती की। उसे अपने जाल में फंसा लिया, एक साल पहले वह नाबालिग थी उस समय भी फुरकान उसे अपने साथ ले गया था लेकिन बाद में समझौता करा दिया गया। इंस्पेक्टर कमला नगर आनंदवीर का कहना है कि आरोपी हिरासत में है।