फिरोजाबादलीक्स…पहले 6 साल की छोटी बहन होती है लापता…फिर घर के दरवाजे पर पर्चा चिपकाकर लिखा—बड़ी बहन से कराओ शादी नहीं तो ….शाम को तालाब में मिला मासूम का शव….
शिकोहाबाद के नगला सेेंदलाल की घटना
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में घटित एक घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिलती है कि नगला सेंदलाल से एक छह साल की लड़की का अपहरण किया गया है. लड़की के घर के दरवाजे पर एक पर्चा चिपका हुआ है जिस पर लिखा है कि पवन तोमर की शादी सुनीता से कराओ नहीं तो बच्ची की जान को खतरा है. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और तुरंत ही जांच शुरू कर दी. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बच्ची यानी हिमांशी सुबह अपनी सौतेली बड़ी बहन सुनीता के साथ घर से घेर पर जाने के लिए निकली थी. इस पर पुलिस ने सुनीता से पूछताछ की तो उसने बताया कि रास्ते में हिमांशी पीछे रह गई थी. करीब आधा घंटे तक हिमांशी का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी तलाश की. घर पहुंचकर देखते हैं कि कुछ फटे कागज उसके दरवो पर चिपके हुए थे जिस पर लिखा था— पवन तोमर से सुनीता की शादी कराओ नहीं तो बच्ची की जान को खतरा है. पर्चों को पढ़ने के बाद बच्ची के अपहरण की आशंका हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.
सौतेली बहन सुनीता पर पुलिस का शक, शाम को मिला बच्ची का शव
पुलिस ने शुरू से ही हिमांशी की बड़ी सौतेली बहन सुनीता पर शक किया और उससे लगातार पूछताछ की. पुलिस ने जांच में पाया कि घर के दरवाजे पर जो पर्चे चिपके हुए थे वह घर के अंदर ही मिली एक कॉपी से फाड़े गए थे. यही नहीं आटे की लेई बनाकर उन पर्चों को घर के बाहर चिपकाया गया था जिसकी कटोर घर के अंदर ही पुलिस को मिल गई. इस पर पुलिस का शक सुनीता पर गहरा गया. पुलिस ने सुनीता से कड़ी पूछताछ की और उसे रास्ते में पड़ने वाले तालाब तक ले गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पलिस को तालाब में से 6 साल की हिमांशी का शव सुनीता की निशानदेही से बरामद हुआ है. इधर बच्ची का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया.
सौतेली मां से परेशान थी सुनीता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नगला सेंदलाल में रहने वाले रामभरोसी की पहली पत्नी से दो बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी का नाम सुनीता है. रामभरोसी की पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी कर ली जिससे रामभरोसी के एक बेटा व तीन बेटी हैं. सात भाई बहनों में हिमांशी सबसे छोटी थी. जानकारी के अनुसार सुनीता अपनी सौतेली मां से परेशान रहती थी. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर सुनीता ने ये कदम क्यों उठाया.