आगरालीक्स…(28 July 2021 Agra News) आगरा में पति—पत्नी के बीच आया मोबाइल. पत्नी मोबाइल पर रहती थी बिजी, पति पर नहीं देती थी ध्यान. विवाद बढ़ा तो पत्नी मायके चली गई. पति भी 4 महीने लेने नहीं गया. अब थाने पहुंची शिकायत
मोबाइल आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बनता जा रहा है. इसकी जरूरत इतनी बढ़ चुकी है कि लोग अपने खास रिश्तों पर भी ध्यान नहीं दे रहे. आगरा में ताजा मामला एक पति—पत्नी के बीच विवाद का आया है और इस विवाद की वजह है मोबाइल. शाहगंज के रहने वाले पति—पत्नी के प्रेम के बीच मोबाइल की एंट्री ‘वो’ के रूप में हुई. पत्नी दिनभर फोन पर बिजी रहती और इसके कारण वह पति पर ध्यान ही नहीं देती थी. पति ने उसे काफी समझाया लेकिन पत्नी का मोबाइल प्रेम कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगा. पति काम पर से लौटता तो भी पत्नी फोन पर ही बिजी दिखाई देती. इस पर धीरे—धीरे दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा. नौबत मारपीट तक आने लगी. एक दिन पति ने ज्यादा गुस्सा कर दिया तो पत्नी मोबाइल को लेकर जा पहुंची अपने मायके.
4 महीने पति भी नहीं गया लेने
पत्नी के मायके जाने से गुस्साए पति का गुस्सा भी और अधिक बढ़ गया. वो भी हठ पर अड़ गया और चार महीने तक लेने उसे नहीं गया. इस पर मामला थाने में शिकायत तक जा पहुंचा. पुलिस ने दोनों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया. पति-पत्नी दोनों थाने पहुंचे. पुलिस ने आमने-सामने बैठाकर दोनों से बातचीत की और इसके बाद दोनों के बीच झगड़े की वजह मोबाइल नजर आया. पति का कहना था कि पत्नी मोबाइल में इतनी खो जाती थी कि कई बार उसे बिना नाश्ता किए हुए ही काम पर जाना पड़ता. कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन सुधार नहीं हुआ. रोक लगाई तो मायके चली गई. हालांकि अब पुलिस की काउंसलिंग के बाद पत्नी को अपनी गलती का अहसास हुआ है. उसने वादा किया है कि अब वो मोबाइल पर ज्यादा न तो बात करेगी और न ही किसी से चेटिंग करेगी. मोबाइल से ज्यादा पति को समय देगी. पुलिस के समझाने पर पति-पत्नी में सुलह हो गई, पति उसे अपने साथ ले गया.