Saturday , 15 March 2025
Home टॉप न्यूज़ Mobile came between husband and wife in Agra#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Mobile came between husband and wife in Agra#agranews

आगरालीक्स…(28 July 2021 Agra News) आगरा में पति—पत्नी के बीच आया मोबाइल. पत्नी मोबाइल पर रहती थी बिजी, पति पर नहीं देती थी ध्यान. विवाद बढ़ा तो पत्नी मायके चली गई. पति भी 4 महीने लेने नहीं गया. अब थाने पहुंची शिकायत

मोबाइल आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बनता जा रहा है. इसकी जरूरत ​इतनी बढ़ चुकी है कि लोग अपने खास रिश्तों पर भी ध्यान नहीं दे रहे. आगरा में ताजा मामला एक पति—पत्नी के बीच विवाद का आया है और इस विवाद की वजह है मोबाइल. शाहगंज के रहने वाले पति—पत्नी के प्रेम के बीच मोबाइल की एंट्री ‘वो’ के रूप में हुई. पत्नी दिनभर फोन पर बिजी रहती और इसके कारण वह पति पर ध्यान ही नहीं देती थी. पति ने उसे काफी समझाया लेकिन प​त्नी का मोबाइल प्रेम कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगा. पति काम पर से लौटता तो भी पत्नी फोन पर ही बिजी दिखाई देती. इस पर धीरे—धीरे दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा. नौबत मारपीट तक आने लगी. एक दिन पति ने ज्यादा गुस्सा कर दिया तो पत्नी मोबाइल को लेकर जा पहुंची अपने मायके.

4 महीने पति भी नहीं गया लेने
पत्नी के मायके जाने से गुस्साए पति का गुस्सा भी और अधिक बढ़ गया. वो भी हठ पर अड़ गया और चार महीने तक लेने उसे नहीं गया. इस पर मामला थाने में शिकायत तक जा पहुंचा. पुलिस ने दोनों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया. पति-पत्नी दोनों थाने पहुंचे. पुलिस ने आमने-सामने बैठाकर दोनों से बातचीत की और इसके बाद दोनों के बीच झगड़े की वजह मोबाइल नजर आया. पति का कहना था कि पत्नी मोबाइल में इतनी खो जाती थी कि कई बार उसे बिना नाश्ता किए हुए ही काम पर जाना पड़ता. कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन सुधार नहीं हुआ. रोक लगाई तो मायके चली गई. हालांकि अब पुलिस की काउंसलिंग के बाद पत्नी को अपनी गलती का अहसास हुआ है. उसने वादा किया है कि अब वो मोबाइल पर ज्यादा न तो बात करेगी और न ही किसी से चेटिंग करेगी. मोबाइल से ज्यादा पति को समय देगी. पुलिस के समझाने पर पति-पत्नी में सुलह हो गई, पति उसे अपने साथ ले गया.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : ADA engineers work area changed #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में एडीए में प्रदर्शन पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं...

बिगलीक्स

Agra News Video : FIR lodged against 6 after Fortuner hit 7 person#Agra

आगरालीक्स..Agra News : वीडियो.. आगरा में होलिका दहन से पहले बेकाबू फॉर्च्यूनर...

बिगलीक्स

Agra News : Three options for four year UG course in DBRAU, Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि में तीन तरह से स्नातक,...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy Sky & Rain forecast today in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में दिन का तापमान 35 डिग्री तक...

error: Content is protected !!