आवास विकास कालोनी के सेक्टर छह निवासी पूजा एक इंजीनियर कालेज में बायोटेक की छात्रा है। वह सोमवार शाम तकरीबन 4:45 बजे कालेज से पैदल ही मोबाइल से बात करते हुए घर लौट रही थी। सेक्टर दस स्थित कार स्पा के पास काले रंग की पैशन प्रो बाइक पर आए दो लड़कों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। इसके बाद बाइक से भागने की कोशिश की लेकिन छात्रा ने पीछे बैठे लुटेरे की शर्ट पकड़कर खींच लिया। वह बाइक से गिर पड़ा। बाइक असंतुलित होने से दूसरा भी गिर पड़ा। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दोनों लुटेरों की जमकर धुनाई लगाई। एक लुटेरे के पास से मोबाइल मिल गया। लोग लुटेरों को लेकर थाना सिकंदरा पहुंचे। इंस्पेक्टर का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। बाइक जब्त कर ली गई है। दोनोें को किशोर गृह भेज दिया। उनकी जमानत लेने भी कोई नहीं आया।
लुटेरों की उम्र 14 साल
पुलिस के मुताबिक, जगदीशपुरा क्षेत्र के रहने वाले दोनों आरोपी 14 साल के हैं और जूता बनाने के कारखाने में काम करते हैं। रुपयों के लालच में लुटेरे बन गए। उन्होंने छिनैती की कई घटनाओं को कबूल किया है। जब पुलिस ने दोनों को बताया कि अब वे किशोर गृह जाएंगे तो रोने लगे। अपनी करनी पर पछतावा भी होने लगा।
Leave a comment