आगरालीक्स …आगरा में गलन भरी सर्दी में तापमान पांच डिग्री नीचे पहुंचा। साल के अंतिम दिन आज कैसा रहेगा मौसम।
आगरा में रविवार सुबह हल्का कोहरा छाने के साथ ही ठंडी हवा चल रही है, विजिबिलिटी बहुत कम है। सुबह का तापमान नौ डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में धूप निकल सकती है, कुछ देर के लिए धूप निकलने के साथ ही कोहरा छाएगा।
दो जनवरी को घना कोहरा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में दो जनवरी को घना कोहरा छाएगा, इससे अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंचेगा। इसके बाद कोहरा हल्का होता जाएगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
31-Dec 10.0 19.0 Moderate Fog
01-Jan 10.0 20.0 Moderate Fog
02-Jan 10.0 20.0 Dense Fog
03-Jan 9.0 21.0 Moderate Fog
04-Jan 9.0 21.0 Fog or Mist
05-Jan 9.0 21.0 Fog or Mist