Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
More than 1000 marriage on 17 & 18th July in Agra #agranews
आगरालीक्स ..(Agra News 17th July).आगरा में आज और कल शादियां हैं, बैंड बाजे और बारात की धुन सुनाई देगी, रविवार को आखिरी सहालग है, एक हजार शादियां संभावित हैं।
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर में शादी स्थगित कर दी गई थी, शादी हुई तो भीड नहीं थी, सीमित लोगों को ही शादी में बुलाया गया। ऐसे में अब सहालग समाप्त होने जा रहा है। शनिवार और रविवार को दो दिन सबसे ज्यादा शादियां हैं।
बैंड बाजों की धुन पर जमकर मस्ती
कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के बाद लोग शादी समारोह के लिए तैयारी में जुट गए हैं। शहर में आज और कल बैंड बाजे की धुन पर लोग जमकर मस्ती करते दिखाई देंगे। रात को जाम भी लग सकता है।
कल एक हजार शादी
आगरा में रविवार 18 जुलाई को अंतिम सहालग है. इस दिन भडरिया नवमी है. देवशयनी एकादशी से पहले भडरिया नवमी पर काफी शादियां होती हैं. इस नवमी पर भी आगरा में करीब एक हजार शादियां हैं. अंतिम सहालग से पहले व्यापारियों में उत्साह है. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण हमारा पूरा गर्मियों का सीजन बेकार गया है लेकिन अनलॉक होते ही बाजारों में लोग खरीदारी करने आ रहे हैं. ऐसे में अंतिम सहालग से पहले हमें उम्मीद है कि अंतिम सहालग से पहले बाजारों में जमकर खरीदारी होगी.