अलीगढ़लीक्स… (16 February 2022 Aligarh News) अलीगढ़ के 50 से ज्यादा छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए हैं। वह बंकरों में रहने को मजबूर हैं। परिजनों की इसे लेकर धड़कनें बढ़ गई हैं
छात्र यूक्रेन में परिजन अलीगढ़ में परेशान
रूस और यूक्रेन के बीच विवाद में यूक्रेन में रहकर जिले के करीब 50 छात्र-छात्राएं मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। वहां से वापस आने की कोई व्यवस्था न होने से विद्यार्थी यूक्रेन में तो अभिभावक अलीगढ़ में परेशान हैं।
दहशत का माहौल बंकरों में रह रहे विद्यार्थी
होटल व्यवसायी एवं पत्रकार पंकज धीरज ने बताया कि उनकी बेटी फाल्गुनी धीरज एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है, जो यूक्रेन में रहकर तैयारी कर रही है। उससे फोन पर बात हुई तो उसने बताया कि रेलवे या मेट्रो स्टेशन के आस-पास अंडर ग्राउंड बंकर तैयार किए गए हैं, जिनमें भारतीय विद्यार्थियों को ठहरने के लिए कहा गया है। ताकि हमले में कोई हथियार इन बंकरों को भेद न सके। इससे काफी खौफ का माहौल बना हुआ है।

वापसी को फ्लाइट नहीं, किराया भी बढ़ा
उन्होंने बताया कि वहां से आने के लिए फ्लाइट भी नहीं हैं। जो फ्लाइट हैं उनका किराया एक से डेढ़ लाख रुपये तक कर दिया गया है, जो आम दिनों में 22 से 25 हजार रुपये रहता है।
पीएम से लगाई गुहार, डीएम को देंगे ज्ञापन
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को ट्वीट कर मांग की गई है कि भारतीय विद्यार्थियों को सकुशल वतन वापसी कराने का दायित्व सरकार निभाए। 12 से 15 अभिभावक डीएम को ज्ञापन भी सौंपेंगे।