आगरालीक्स….यह एक माँ और उसके अबोध शिशु के बीच कि दर्द भरी दास्ता है. ऐसा क्या हुआ कि नो महीने तक प्रसव पीड़ा सहने के बाद शिशु को जन्म दिया, वह उसे कालेज से लगाकर रखना चाहती थी, लेकिन कुछ ऐसी मज़बूरी आ गई कि उसने अपने कलेजे के टुकड़े को नदी में बहा दिया. वह जिंदगी जी सके, इसके लिए शिशु को टोकरी में रखकर बहा दिया. शनिवार सुबह आगरा के एक गाव में नदी में टोकरी में नवजात शिशु बिलख रहा था. उसे देख ग्रामीण पहुंच गए. शिशु के नाल में क्लिप लगी हुई है. इससे यह लग रहा है कि शिशु का अभी हाल ही में जन्म हुआ था. फतेहाबाद के इस गाव में ग्रामीणों ने शिशु को बाहर निकाल लिया. उसे आगरा के एसएन मेडिकल कालेज भेजा गया है.
Leave a comment