आगरालीक्स…. आगरा में सांसद राजकुमार चाहर कोरोना पॉजिटिव, केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, मेयर नवीन जैन हो चुके हैं कोरोना संक्रमित। समारोह में हो रहे थे शामिल, संक्रमण का खतरा बढ़ा।
आगरा के फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सांसद राजकुमार चाहर ने संपर्क में आ लोगों से अपील की है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें।

केंद्रीय राज्यमंत्री और मेयर भी कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले आगरा के मेयर नवीन जैन में कोरोना की पुष्टि हुई थी, बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके साथ ही विधायक योगेंद्र उपाध्याय का भी कोरोना संदिग्ध मानते हुए इलाज चल रहा है। जनप्रतिनिधियों के कोरोना संक्रमित मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए केस
आगरा में जनप्रतिनिधयों के कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही कोरोना के नए केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। आगरा मेंं अब कोरोना के एक्टिव केस 177 हो गए हैं और नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हर क्षेत्र में कोरोना के नए केस मिल रहे हैं, इससे कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है।