
दरअसल बौद्ध विहार फेस-2, दिल्ली की रहने वाली छात्रा इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस (आइबीएस) खंदारी से एम.एससी (कैमिस्ट्री फोर्थ सेमेस्टर) कर रही है। वह यहां बीएड कैंपस स्थित आरबीएस गल्र्स हॉस्टल में विशेष अनुमति से रहती है। शुक्रवार शाम को वह परिसर से बाहर आकर सहयोगी जम्मू-कश्मीर के छात्र शाहिद और साजिद को परीक्षा से संबंधित नोट्स देने जा रही थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह खंदारी परिसर से बाहर निकलकर सड़क पर आई ही थी कि तभी क्लासमेट नदीम कुरैशी और उसका बड़ा भाई बाइक से पहुंच गए। उसके हाथ से नोट्स छीनने लगे। इस पर कहासुनी शुरू हो गई। छात्रा ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी, इसी दौरान नदीम ने उसे सड़क पर पटक दिया। दोनों ने मिलकर छात्रा के कपड़े खींचना शुरू कर दिया। वह बचाने को जूझती रही लेकिन हमलावर छात्रों ने कपड़े फाड़ डाले। इससे वह निर्वस्त्र जैसी हो गई। हमलावरों की हरकत से दहशत में आई छात्रा ने चीखना शुरू कर दिया। इस बीच सहयोगी छात्र शाहिद और साजिद पहुंच गए, वहां से गुजर रहे लोग भी एकत्र हो गए। भीड़ हमलावरों की ओर बढ़ ही रही थी कि खुद को घिरते देखकर दोनों बाइक लेकर भाग निकले।
Leave a comment