आगरालीक्स……. क्या आप जानते हैं कि एक पॉलीथिन क्या कर सकती है। आपके खाद्य पदार्थों में जहर घोल सकती है। यह आपनी नाली को चोक कर सकती है, पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। अल तो यह है कि आप चाहकर भी पॉलीथिन को नष्ट नहीं कर सकते हैं, ऐसे में बडा सवाल आगरा में व्वपॉलीथिन प्रतिबंधित है, इसके बाद भी इस्तेमाल क्यों, नगर निगम ने टका सा जवाब देते हुए कुछ दुकानों पर कार्रवाई कर कई कुंटल पॉलीथिन जब्त कर जुर्माना वसूल लिया है। अखबारों में फोटो छप गए हैं। इस तरह नगर निगम ने अपना काम पूरा कर दिया है, अब शहर के जागरूक लोग पॉलीथिन मुक्त के लिए लडाई लडने को आगे आ रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पर पॉलीथिन फ्री आगरा कम्युनिटी बनाई गई है। आप भी यदि पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद कर चुके हैं तो आपने अनुभव साझा कर सकते हैं। इन्हें जन जन तक पहुंचाया जाएगा, जिससे लोग पॉलीथिन को छोडकर कपडे के थैलों का इस्तेमाल कर सकें।
रवि फेब्रिका के एमडी योगेश शर्मा ने बताया कि पॉलीथिन का इस्तेमाल लोग बंद करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें विकल्प के तौर पर कपडों के थैले उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से कपडों के थैलो का चलन बढा है, एक बार खरीदने के बाद महीनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है, इससे घर में गंदगी भी नहीं होगी।
क्लिक करें ……
https://www.facebook.com/polythenefreeagra
Leave a comment