आगरालीक्स(26th August 2021 Agra News)… वर्कशॉप में हस्तशिल्पियों को किया जागरूक। जीएसटी के बारे में समझाया। एमएसएमई से मिलने वाली सहायता के बारे में बताया।
सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
हस्तशिल्प सेवा केंद्र, आगरा की ओर से एक दिनी वर्कशॉप का आयोजन बुधवार को किया गया। इसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित ने किया। उन्होंने सरकार की ओर से हस्तशिल्पियों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद अन्य अतिथियों ने जीएसटी, निर्यात के बारे में समझाया। बैंक से लोन कैसे मिले और एमएसएमई की योजनाओं के बारे में भी बताया गया।
ये रहे मौजूद
सेमिनार में एमएसएमई के वरिष्ठ सहायक निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा, जिला उद्योग केंद्र आगरा के सहायक प्रबंधक सुनील, एलडीएम सुरेश राम, नेशनल एससीएसटी हब के अमित के अलावा विकास कुलश्रेष्ठ सेंटर कोऑर्डिनेटर ईपीसीएच, डी. एस. यादव, प्रोफेसर, आरबीएम मैनेजमेंट कॉलेज आगरा, रफीक उद्दीन, शिल्प गुरु, मोहम्मद बिलाल, एनएमसी एवं इंपैनल डिजाइनर, जानकी प्रसाद, निदेशक स्टोनक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी आदि मौजूद रहे।