मुंबईलीक्स …Mumbai News : .अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला रेस्टोरेंट का वेटर अरेस्ट, सुबह नौ बजे प्रेसकांफ्रेंस। वीडियो देखें। ( Mumbai News Video: Waiter attack on Actor Saif Ali Khan, arrested#Mumba)
बांद्रा अपार्टमेंट में रह रहे अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह चाकुओं से हमला किया गया। सैफ अली खान के गंभीर चोट आने पर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रीढ़ की हड्डी की सर्जरी में 2.5 इंच लंबा चाकू निकला था, हमलावर के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। इसके बाद पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया था और पूछताछ की जा रही थी।
रेस्टोरेंट के वेटर ने किया था हमला
मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले विजय दास को अरेस्ट किया है, पुलिस का दावा है कि विजय दास ने ही हमला किया था। वह एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता है और विजय दास के साथ ही बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई अन्य नामों का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपा रहा था। इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस डीसीपी जोन IX कार्यालय पर सुबह नौ बजे प्रेसवार्ता है।