अलीगढ़लीक्स… ( 22 July ) । एक बोरी गेहूं की चोरी करने के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है।
थाना हरदुआगंज के गांव नगरिया भूड़ (जलाली) निवासी रवींद्र पाल (22 वर्षीय) पुत्र रामपाल मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार सुबह बजे रवींद्र घर से बरसाती लेने के लिए हरदुआगंज आ रहा था, तभी गांव के ही राजबहादुर उर्फ राजू गेहूं का कट्टा लेकर रास्ते में मिल गया, उसने कहा कि मेरे गेहूं रख ले चलो और मुझे गेहूं पिसाने हैं तो वह राजू को बिठाकर ले आया और उसे हरदुआगंज छोड़ दिया।
घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
इसके बाद रावेंद्र वापस लौट कर देर रात को घर पहुंचा था कि तभी गांव के ही राजबहादुर अनुराग और शिब्बू ने रविंद्र को घर में घुसकर घेर लिया।
खंभे से बांधकर पीटा गया
रवींद्र पर पर गेहूँ चोरी कर बेचने का आरोप लगाते हुए उसके सर को पकड़कर खंभे में मार-मार कर बुरी तरह घायल कर दिया, गले को भी दबाया गया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित होता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। हत्या की सूचना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पांच माह पूर्व हुई थी शादी
मृतक रवीन्द्र की पांच माह पूर्व अलीगढ़ के खैर अड्डा निवासी सोनिया से शादी हुई थी। उसकी हत्या से जहां परिवार में कोहराम मचा है। गांव में तनाव व्याप्त
एसपी बोले–
एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ 302,504 में मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। -शुभम पटेल, एसपी ग्रामीण