मथुरालीक्स…क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ—फूफा और उनके बेटे की हत्या करने वाला असद एनकाउंटर में ढेर. मथुरा पुलिस ने मार गिराया एक लाख का इनामी…
मथुरा की थाना हाइवे पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी असद को ढेर कर दिया है. छैमार गिरोह का सरगना फाती उर्फ असद यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था लेकिन पुलिस ने सूचना पर मुठभेड़ के दौरान उसे ढेर कर दिया. उसके दो साथी फरार हो गए हैं. असद पर एक लाख रुपये का इनाम था और इसने क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ, फूफा व उनके बेटे की डकैती के दौरान हत्या की थी. मथुरा पुलिस इसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
बड़ी वारदात के फिराक में आया था
एसएसपी शैलेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि असद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने बदमाशों के सााि मथुरा आया था. इस पर हाइवे के कृष्ण कुंज कॉलोनी में पुलिस ने इसको अपने दो साथियों के साथ आतो देखा. एसएसपी के नेतृत्व में हाइवे पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी. दोनों तरफ से गोलियां चली लेकिन पुलिस की गोली से फाती उर्फ असद घायल हो गया जबकि उसके दो साथी भाग निकले. पुलिस ने असद को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या की थी, एक लाख का था इनाम
एसएसपी शैलेश कुमार ने बताया कि असद पर एक लाख रुपये का इनाम था. असद मूल रूप से हापुड़ जले के गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला था और उसके खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. 2020 में इसने डकैती के दौरान इसी गिरोह ने क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार, बुआ आशा देवी और उनके बेटे कौशल कुमार की हत्या कर दी थी. मुख्य सरगना तभी से वांछित चल रहा था.