आगरा में तीन जनवरी 2015 की रात को कम्मू टोला थाना कोतवाली निवासी हरी हरीश चंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी ललिता देवी की सिर और मुंह कुचलकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी सोनू कुमार पुत्र हीरालाल निवासी चिकटोली मंगल तालाब पटना बिहार को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को ट्रांजिट रिमांड पर थाना कोतवाली पुलिस उसे आगरा ले आई है। सीओ कोतवाली मनीषा सिंह ने बताया कि सर्राफा करोबारी हरीश चंद्र अपनी पत्नी के साथ अकेले घर पर रहते थे। 28 दिसंबर 2014 को सूरत में रह रही हरीश चंद्र की बेटी ने उनकी देखभाल के लिए सोनू को आगरा भेजा था भेजा था। सोनू ने घर में रखे सोने और नगदी की चोरी के लिए तीन जनवरी को रात आठ बजे ललिता देवी के सिर पर प्रहार कर उन्हें मार दिया। इसके बाद घर पहुंचे हरीशचंद को भी मौत के घाट उतार दिया। दोनों को मारने के बाद सोनू ललिता देवी के शव के पास ही उनके बेड पर सो गया। सुबह छह बजे वह आइएसबीटी, आगरा से बस से पटना चला गया।
Leave a comment