Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee”
Thief Slashed to death by Buffalo in Agra
आगरा के एत्मादपुर के गांव नगला मनी में रविवार की रात में बदमाष भैंस की चोरी कर ले गया। उसने खूटे से भैंस को खोलने के बाद उसकी जंजीर को अपने हाथ में फंसा लिया और भैंस को चोरी कर ले जाने लगा। गांव से बाहर निकलते ही भैंस रुक गई। इसके बाद वह गांव की तरपफ दौडने लगी। चोर का हाथ जंजीर में पफंसा होने से वह भी घसीटता हुआ चला गया। सुबह गांव के पास एक खेत में भैंस खडी हुई थी और उसकी जंजीर में फंसे चोर की मौत हो चुकी थी। उसके षव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा गया है।