Nagar Nigam, Agra Audit: 21 Water Tank in bad condition#agra
आगरालीक्स …आगरा में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नगर निगम के आडिट में आगरा में पॉश कालोनी से लेकर बस्तियों की पानी की 21 टंकियां जर्जर, सात टंकियों से पानी का रिसाव हो रहा है। ( Nagar Nigam, Agra Audit: 21 Water Tank in bad condition)
जलकल विभाग ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर पानी की टंकियों की जांच कराई। इस रिपोर्ट के अनुसार, शहर में 31 टंकियों से पानी की सप्लाई की जा रही है। इन 31 में से 21 पानी की टंकियां जर्जर हैं।
कमला नगर से लेकर संजय प्लेस की टंकी जर्जर
नगर निगम के आडिट में कमला नगर, सिकंदरा वाटर वक्र्स ट्रेनिंग सेंटर के पास, संजय प्लेस चौकोर टंकी, मंडी सईद खां, आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 15, आवास विकास कॉलोनी सेक्टर चार और सेक्टर नौ की टंकी, कोतवाली की टंकी। इंद्रापुरम, रोशन नगर, गोबर चौकी, जनक पार्क ताजनगरी, शहीद नगर की टंकियां जर्जर हो चुकी हैं।
सात टंकियों में रिसाव
आडिट में सामने आया है कि निर्भय नगर में टंकी की रेलिंग क्षतिग्रस्त, जयराम बाग में छज्जा गिरासू है, ब्रज बिहार टंकी से पानी का रिसाव हो रहा है।
1975 से लेकर 2011 में बनी टंकी
नगर निगम के आडिट में सामने आया है कि आगरा में 46 पानी की टंकियां हैं इसमें से 31 पानी की टंकी से पानी की सप्लाई हो रही है। इसमें सबसे पुरानी पानी की टंकी कमला नगर में है, टंकी 1975 में बनी थी जबकि बजरंग नगर में 2011 में टंकी बनी है।