Nagar Nigam Agra lodge FIR against four companies for Rs 4 crore fraud in waste collection #agra
आगरा में घर घर से कूडा उठाने का अनुबंध निजी कंपनी अरवा एसोसिएट, सोसायटी फॉर एजूकेशन एंड वेलफेयर, ओम मोटर्स और एसआरएमटी वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड से किया गया। इन कंपनियों को जिस घर से कूडा कलेक्शन किया है, उनसे बिल लेना था, इसे नगर निगम में जमा करना था। मई और जून में डोर टू डोर कलेक्शन में जितने घरों से कूडा उठाना दिखाया गया उसके हिसाब से नगर निगम में पूरा भगुतान नहीं किया गया, इस मामले की शिकायत के बाद 11 फरवरी 2020 को जांच के लिए कमेटी गठित की गई।
चार करोड से अधिक का गोलमाल सामने आय है।
चार करोड से अधिक का बकाया
कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार जांच में अरवा एसोसिएट पर 57.99 लाख, सोसायटी फॉर एजूकेशन फॉर ऑल पर 43.57 लाख, ओम मोटर्स पर 1.20 करोड़ और एसआरएमटी वेस्ट मैनेजमेंट कम्पनी पर था 60.60 लाख बकाया है, इसे वसूलने के लिए कमेटी ने रिपोर्ट दी। बकाया जमा करने के लिए कंपनियों को 13 फरवरी को नोटिस दिए गए लेकिन अभी तक कंपनियों ने बकाया जमा नहीं कराया है।
पर्यावरण अभियंता ने दर्ज कराया मुकदमा
इस मामले में थाना हरीपर्वत में नगर निगम के पर्यावरण अभियंता राजीव राठी ने बेईमानी और धोखाधडी की नीयत से नगर निगम का बकाया जमा ना कराने के आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इस मामले में अरवा एसोसिएट बंगलो नंबर 55 कैंट सदर बाजार झांसी, सोसायटी फॉर एजुकेशन एंड वेलपफेयर पफॉर आल प्रेमगंज सीपरी बाजार झांसी, ओम मोटर्स खाती बाबा झांसी और एसआरएमटी वेस्ट मैनेजमेंट दीनदयाल नगर ग्वालियर के खिलाफ धारा 420 और 406 में मुकदमा दर्ज कराया है।