आगरालीक्स ..आगरा में बिल्डर अरेस्ट. आगरा के गढी भदौरिया में नाथ का बाग की साढे बीघा बेशकीमती जमीन में प्राचीन उदयनाथ मंदिर, एक धर्मशाला और मैनेजर के रहने के लिए दो कमरे थे। इस जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया गया। बिल्डर ने कॉलोनी बना दी, इसमें 126 मकान हैं। इस मामले में मैनेजर के परिवार के इंजीनियर आरपी शर्मा ने साल 2017 में सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जांच शुरू हुई और 2018 में थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया।
बिल्डर सहित दो अरेस्ट
इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने बिल्डर अनिल खंडेलवाल और महेंद्र कुमार शर्मा को अरेस्ट कर लिया। इस मामले में नौ लोग पहले ही अरेस्ट किए जा चुके हैं। मुख्य आरोपी रवि बंसल है।