National Backward conference in Agra from 18 to 19 February
आगरालीक्स …आगरा में अभिनेता राजपाल यादव, संदीप सिलास सहित तमाम हस्तियां मराठा सेवा संघ एवं पिछड़ा अल्पसंख्यक फ्रंट द्वारा द्वारा आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय पिछड़ा अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन कालिन्दी विहार बलदाऊ गार्डन में 18-19 फरवरी को चर्चा करेंगे।
मराठा सेवा संग के प्रवक्ता अविनाश काकड़े व कार्यक्रम के सूत्रधार जितेन्द्र यादव ने होटल सोलिटेयर में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि भारत में पिछड़ी जातियों व पिछड़े वर्ग की 62 प्रतिशत से अधिक आबादी है। जो अलग-अलग प्रदेशों में बंटे होने के साथ अलग-अलग नाम से जानी जाती है। इनका फायदा क्षेत्रीय व राजनैतिक दलों के नेता अपने-अपने हितों के हिसाब से उठाते रहे हैं। लेकिन पिछड़ी जातियों को वो अधिकार व लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है, जिनके वो हकदार हैं। हमारा भारत, पिछड़ी जातियों को राष्ट्रीय स्तर पर इकट्ठा करने का सामाजिक, सांस्कृतिक अभियान है। सम्मेलन का उद्घाटन मराठा सेवा संघ के अध्यक्ष कामाजी पवार व मार्गदर्शक आरुतोष खेरेकड़ करेंगे। सम्मेलन में पूरे भारत से लगभग 250 प्रतिनिध भाग लेंगे। सम्मेलन में पहले दिन दो व दूसरे दिन एक सत्र में पिछड़े अल्पसंख्यक व वंचित समाज के लोगों की दशा व दिशा पर मनन चिन्तन व रणनीति तय की जाएगी। 19 फरवरी को देपहर 3 बजे से पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज के उन प्रतिभावान व्यक्तित्व का नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा, जिन्होंने अपने दम पर भारत व समाज के मान को बढ़ाया। कार्यक्रम में संयोजक तुलसीराम यादव, प्रतिभा सम्मान समारोह के संरक्षक व पूर्व शासकीय अधिवक्ता महेन्द्र सिंह यादव, अध्यक्ष धर्मेश यादव (उपाध्यक्ष बार काउंसिल यूपी), टीकम सिंह कुशवाह, रामायण पटेल, विकास मौर्य, समी आगाई, एडवोकेट प्रदीप यादव, कुंदन सिंह लोधी, कैप्टन केशव देव, डॉ. श्रीकृष्ण यादव, हरि सिंह यादव एडवोकेट, कार्यक्रम कोर्डिनेटर हरीश चिमटी मौजूद थे।
इन बिन्दुओं पर होगी चर्चा
-स्वामिनाथन आयोग लागू करवाना।
-सच्चर कमेटी व श्रीकृष्ण आयोग की सिफारिशों को लागू करवाना।
-हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट न्यायधीशों की नियुक्ति का कोलेजियम सिस्टम समाप्त कर नई परीक्षा पद्धति लागू करवाना।
-केजी से पीजी तक मुफ्त और एकसमान शिक्षा।
-सबके लिए मुफ्त स्वास्थ सेवा के क्रम में कैंसर, हार्ट अटैक, लिवर, किडनी आदि जैसी जानलेवा बीमारियों के उपचार की सुविधा।
-निश्चलनिकरण के बाद सभी टैक्स रद्द कर बैंक टर्नोवर टैक्स लागू करने की तारीख घोषित करने का दबाव बनाना।
-पर्सनल परीक्षा के नाम पर किए जाने वाले पक्षपात को समाप्त किए जाने के लिए यूपीएसई, पीसीएस जैसी राज्य और केन्द्र की सभी परीक्षाएं लिखित में की जाएं।
-देश के हर जिले में सीनियर सिटिजन होम में वृद्धों के लिए दवा और खाने की मुफ्त सुविधा।
-देश में नदी, तालाब और जंगल को सुरक्षित रखने के लिए कानून बनाए जाने पर।