एंटरटेनमेंटलीक्स…(22 October 2021 News) क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने अनन्या पांडे से की कड़ी पूछताछ. चार घंटे बाद एनसीबी आफिस से निकलीं बाहर..व्हाट्सअप चेटिंग में सामने आए ये राज…
व्हाटसअप चैट को लेकर पूछे सवाल
क्रूज ड्रग्स पार्टी केस मामले में एनसीबी द्वारा शुक्रवार को चंकी पांडे की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे से चार घंटे तक कड़ी पूछताछ की गई. इस दौरान आर्यन के साथ हुई उनकी व्हाट्सअप चैट को लेकर एनसीबी ने कई सवाल भी पूछे. यही नहीं पूछताछ के बाद एनसीबी की एक हाइलेवल मीटिंग भी हुई है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में और भी कई डवलपमेंट सामने आने वाले हैं. बता दें कि क्रूज ड्रग्स पार्टी केस मामले में तीन अक्टूबर से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल में हैं. दो दिन पहले उनकी एक व्हाट्सअप चैट भी वायरल हुई थी जिसमें अनन्या पांडे का नाम सामने आया. इस मामले में गुरुवार को भी अनन्या पांडे को एनसीबी आफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया और आज भी उनसे चार घंटे तक पूछताछ की गई.
दोपहर दो बजे पहुंची एनसीबी आफिस
एनसीबी ने अनन्या को शुक्रवार सुबह 11 बजे एनसीबी आफिस बुलाया था लेकिन वो यहां पर दोपहर करीब दो बजे पहुंची. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान और अनन्या के बीच जो व्हाट्सअप चैट वायरल हुई है उनमें आर्यन ने अनन्या से पूछा था कि क्या कुछ जुगाड़ हो सकता है, इस पर अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगी. एनसीबी को पूरी आशंका है कि दोनों के बीच गांजे को लेकर बातचीत हो रही थी. हालांकि अनन्या ने इस मामले में कहा था कि वो सिगरेट को लेकर बात कर रहे थे.