आगरालीक्स..(12 October 2021 Agra News) आगरा में पूजा राष्ट्रीय कोर की गाइड का हुआ विमोचन. गाइड में कठिन विषयों को सुगम तरीके से लिखा गया है. आनलाइन भी है उपलब्ध…
गाइड में कई विशेषताएं
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास आगरा के केंद्रीय सभागार में पूजा राष्ट्रीय कोर की गाइड का विमोचन मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर मनोज चौहान, ग्रुप कमांडर एनसीसी आगरा द्वारा संपन्न हुआ. इसका प्रकाश नवजीवन प्रिंटर्स एंड पब्लिशर्स द्वारा किया गया. एनसीसी की इस गाइड के लेखक सूबेदार पंडित झंडेलाल भट्ट सेना शिक्षा कोर के विशिष्ट शिक्षा निदेशक हैं. यह गाइड नई शिक्षा नीति 2020 के यूजीसी एवं एनसीसी के अद्यतन पाठ्यक्रम के अनुसार लिखी गई है. गाइड में अनेक विशेषताएं हैं जो भी कठिन विषय हैं, उन्हें सुगम तरीके से लिखा गया है. यह पुस्तक जन सामान्य के लिए भी अत्यंत उपयोगी है तथा यूपीएससी एवं पीएससी प्रतियोगियों के लिए भी एक बेहतरीन है. एनसीसी गाइड आफ लाइन तथा आनलाइन अमेजन, फ्लिपकार्ट एवं नवजीवन प्रिंटर्स एवं पब्लिशर्स की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. इस पुस्तक का मूल्य 250 रुपये है.
ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में रिटायर्ड ब्रिगेडियर मनोज कुमार, रिटायर्ड कर्नल विजय तोमर, जिला सैनिक अधिकारी कमांडर प्रणय रावन, विंग कमांडर वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, कैप्टन महेश कुमार चाहर, सूबेदार प्रताप सिंह चाहर आदि उपस्थित रहे.
सभी ने एनसीसी के महत्व और एनसीसी उम्मीदवार को दिए जाने वाले लाभों पर चर्चा की। पहले एनसीसी को सह-पाठयक्रम गतिविधि के रूप में लिया जाता था लेकिन 16 मार्च, 2021 से इसे भारतीय विश्वविद्यालयों में एक वैकल्पिक विषय के रूप में चुना गया है। उन्होंने उस कोटे के बारे में भी बात की जो एनसीसी उम्मीदवार के लिए है। एनसीसी उम्मीदवार को उतना ही महत्व दिया जाता है जितना एनडीए उम्मीदवार को दिया जाता है। पूजा एनसीसी गाइड यूजीसी द्वारा नवीनतम पाठ्यक्रम में निर्धारित सभी विषयों को शामिल करता है। इसमें एनसीसी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की एक झलक भी है (मॉडल पेपर शामिल हैं)।