आगरालीक्स…(4 October 2021 Agra News) आगरा के श्री खाटूश्याम जी मंदिर में नीरज नयन जी महाराज ने किया ‘सहज संवाद’ कृष्ण भगवान के कई प्रसंगों पर की चर्चा
समन्वय सनातन संस्थान के तत्वावधान में नीरज नयन जी महाराज, श्री धाम वृन्दावन के पावन सान्ध्य में “सहज संवाद का आयोजन श्री खाटूश्याम जी मंदिर आगरा में कल सम्पन्न हुआ।
जिसमे महाराज श्री द्वारा श्री कृष्ण भगवान के संदर्भ में अनेक प्रसंगों पर चर्चा की गई ,जिसमे महाराज जी ने दैनिक पूजा विधि विधान की भी चर्चा कर समस्त भक्तो को कृतार्थ किया ।
समन्वय सनातन संस्थान का मूल उद्दयेश्य समाज के साधन विहीन बच्चो को आधुनिक शिक्षा के साथ, प्राचीन वैदिक शिक्षा उपलब्ध कराना है। कार्यकर्म में मुख्य रूप से तुषार रंजन, राजीव रंजन, मुकुल, सुनील शुक्ला आदि उपस्थित रहे।