NEERI study for feasibility of Tent City behind Taj Mahal on Bank of Yamuna in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में वाराणसी की तरह ताजमहल के पीछे यमुना किनारे बनेगी टैंट सिटी, टैंट सिटी में ठहरेंगे लोग, कल्चर प्रोग्राम भी होंगे। एडीए करा रहा नीरी से स्टडी।
आगरा में एडीए द्वारा ताजमहल के पीछे यमुना के दूसरी तरफ स्थित 11 सीढ़ी पार्क में टैंट सिटी बसाने की योजना तैयार की है। टैंट सिटी में ताजमहल के साए में टैंट सिटी में पर्यटक रह सकेंगे, लजीज व्यंजनों का आनंद लेंगे और कल्चर प्रोग्राम भी होंगे। इसे लेकर एडीए ने तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में टैंट सिटी के लिए नेशनल एन्वारमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) की टीम से अध्ययन कराया जा रहा है।
दो दिन अध्ययन करेगी नीरी की टीम
नीरी की टीम आगरा में 27 और 28 नवंबर को आ सकती है, टीम यहां ताजमहल के 500 मीटर के दायरे सहित अन्य प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए टैंट सिटी के प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी देखेगी। नीरी की रिपोर्ट के आधार पर एडीए द्वारा टैंट सिटी विकसित करने पर आगे निर्णय लिया जाएगा।
कई कंपनी टैंट सिटी तैयार करने की इच्छुक
ताजमहल के साए में टैंट सिटी विकसित करने के लिए कई कंपनी भी तैयार हैं। ताजमहल के साए में टैंट सिटी विकसित होने से बड़ी संख्या में पर्यटक टैंट सिटी में ठहरना चाहेंगे। इसे देखते हुए कंपनियां रुचि ले रही हैं। एडीए वीसी चर्चित गौड़ का कहना है कि नीरी की टीम 27 और 28 नवंबर को आगरा आ सकती है।