Sunday , 22 December 2024
Home एजुकेशन NEET 2017 counselling 2017: Document verification in SN Medical College, Agra from 9 to 13 July
एजुकेशनहेल्थ

NEET 2017 counselling 2017: Document verification in SN Medical College, Agra from 9 to 13 July

आगरालीक्स …आगरा के एसएन सहित प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए नीट की काउंसिलिंग चल रही है, अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंटस की जांच एसएन में आज (नौ जुलाई)  से 13 जुलाई तक होगी, इसके लिए नीट के प्राप्तांक के हिसाब से अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। प्राचार्य डॉ सरोज सिंह के अनुसार नई सर्जरी बिल्डिंग में डॉक्यूमेंटस की जांच होगी, पहले दिन 451 से अधिक प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, 13 जुलाई को छूटे हुए अभ्यर्थी अपने डॉक्यूटमेंटस की जांच करा सकते हैं।

sn 2

13 जून को घोषित हुआ था नीट 2017 का रिजल्ट
.देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट 2017 का रिजल्ट घोषित हो गया है। आगरा की डॉक्टर फैमिली में डॉ सुनील शर्मा, डॉ अनुपमा शर्मा की बेटी शाम्भवी की कैटेगिरी रैंक 800 आई है, इसके साथ ही शहर के कई होनहार ने नीट क्वालीफाई किया है।
नीट के लिए सात मई को परीक्षा हुई थी, सीबीएसई ने शुक्रवार को नीट का रिजल्ट जारी कर दिया। पंजाब के नवदीप सिंह ने 700 में से 697 अंक प्राप्त कर टॉप किया है, दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश के अरचित गुप्ता और तीसरे नंबर पर मनीष मूलचंदानी रहे हैं।
12 घंटे पढाई कर शाम्भवी ने मारी बाजी
आगरा के डॉ सुनील शर्मा और डॉ अनुपमा शर्मा की बेटी शाम्भवी शर्मा के 700 में से 620 अंक आए हैं और उनकी कैटेगिरी रैंक 800, जबकि ओवर आॅल रैंक 1121 है। शाम्भवी ने सेंट एंथनीज से हाईस्कूल और इसके बाद मॉर्डन स्कूल, दिल्ली से इंटरमीडिएट के साथ तैयारी की, वे 10 से 12 घंटे पढाई करतीं थीं। उनके बडे भाई अक्षत शर्मा सफदरजंग, दिल्ली से एमबीबीएस कर रहे हैं। शाम्भवी के पिता डॉ सुनील शर्मा (नवदीप हॉस्पिटल, आगरा) लेप्रोस्कोपिक सर्जन हैं और मां अनुपमा शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
डायग्नोस्टिक का खर्चा करना है कम
चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य बना रहे युवाओं की सोच भी अलग है, शाम्भवी का कहना है कि आज के समय में डॉक्टर की फीस से ज्यादा खर्चा जांच का है, इस खर्चे को कम करना है, जिससे हर व्यक्ति समय से अपनी जांच करा सके, बीमारी को प्रारंभिक अवस्था में पकडा जा सके और मरीजों की जान बचाई जा सके। वे एमबीबीएस के बाद डायग्नोस्टिक के क्षेत्र में हायर डिग्री लेना चाहती हैं।
जेन आॅस्टिन का प्राइड एंड प्रीजूडिस नॉवेल पसंद
कई घंटे लगातार पढाई के बाद शाम्भवी रिलेक्स होने के लिए नॉवेल पढती हैं, उन्हें जेन आॅस्टिन का प्राइड एंड प्रीजूडिस नॉवेल पसंद है।

ये हैं क्वालीफाइंग माक्र्स
सामान्य कैटेगिरी के लिए 131
आरक्षित वर्ग के लिए 107

सात मई को नाीट आयोजित किया गया था, इसमें 10 .50 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
नीट की परीक्षा 10. 50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे,

Related Articles

agraleaksएजुकेशन

Agra News: Allen House Public School, Shastripuram celebrates annual day…#agranews

आगरालीक्स…स्नो फॉल की खुमारी में डूबा एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, नन्हें बच्चों...

एजुकेशन

Agra News: Christmas celebrated with pomp in St. George’s College, Agra. see photos…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉर्जेस कॉलेज में धूमधाम से मना क्रिसमस. देखें फोटोज...

एजुकेशन

Agra News: 17951 candidates will appear for PCS pre exam at 41 centers in Agra…#agranews

आगरालीक्स…पीसीएस प्री परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी. आगरा के...

एजुकेशन

Agra News: Sharda University of Agra gets consolation prize in Smart India Hackathon 2024…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की शारदा यूनिवर्सिटी को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 में मिला सांत्वना...