आगरालीक्स …..आगरा के हॉस्पिटल में नवजात का सौदा, दिल्ली के कपल को बेचा बच्चा, डॉक्टर सहित तीन पर मुकदमा।
आगरा के जगदीशपुरा की रहने वाली नीलम ने बुधवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत की, कहा कि प्रसव पीड़ा होने पर सात जुलाई 2023 को ऊषा देवी हॉस्पिटल, लोहामंडी में भर्ती कराया। आरोप है कि डॉक्टर ने चेकअप के बाद कहा कि गर्भस्थ शिशु की धड़कन नहीं चल रही है। आपरेशन से प्रसव किया जाएगा इसमें 20 हजार रुपये खर्च होंगे। आर्थिक तंगी के चलते नीलम पर आपरेशन के लिए पैसों का इंतजाम नहीं था, हास्पिटल में ही नीलम को माया नाम की महिला मिली। उसने कहा कि आपरेशन का खर्चा वह दे देगी, बच्चा जीवित हुआ तो नीलम उसे दे दे। इस पर नीलम तैयार हो गई।
नार्मल डिलीवरी से हुआ शिशु, माया ने दिल्ली के कपल को बेचा
20 हजार रुपये जमा करने के बाद डॉक्टर नीलम को डिलीवरी रूम में ले गई। आरोप है कि नीलम की नॉर्मल डिलीवरी हुई, शिशु जिंदा पैदा हुआ। माया ने 20 हजार रुपये जमा कराए थे इसलिए उसने शिशु को ले लिया और चली गई। नीलम को शिशु की याद आई तो वह माया के पास स्तनपान कराने के लिए पहुंच गई लेकिन वहां शिशु नहीं था उसने बताया कि शिशु उसने ज्ञान सिंह को दे दिया है। नीलम ने ज्ञान सिंह का पता लगाया।
दिल्ली के कपल को बेच दिया शिशु
नीलम इसके बाद ज्ञान सिंह के पास पहुंची वहां पता चला कि उसने बच्चे को दिल्ली के कपल को बेच दिया है। इस मामले में नीलम के आरोप पर माया, ज्ञान सिंह के साथ ही अज्ञात डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी को जांच सौंपी गई है, बच्चे की बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।