आगरालीक्स…(30 May 2021 Agra) लुटेरी दुल्हन लूट ले गई सबकुछ. एक महीने पहले ही हुई थी शादी. अब मायके वाले भी गायब…पढ़ें पूरी खबर
हाथरस का मामला
हाथरस से लुटेरी दुल्हन का एक मामला सामने आया है जो कि ससुरालियों को बेहोश कर घर के अंदर से जेवरात, कैश और कीमती सामान लूट ले गई. बड़ी बात ये है कि उसके मायके वाले भी गायब हो गए हैं. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाथरस जिले की के नगला झंडू लाडपुर के रहने वाले अजय पुत्र राजेंद्र की शादी एक माह पहले लाडपुर कस्बे में ही रहने वाली भावना के साथ हुई थी. बताया जाता है कि शादी के एक महीने तक सारी रस्में पूरी की गईं और सबलोग नई बहू के व्यवहार से खुश थे, लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि बहू क्या रंग दिखाने वाली है.
बेहोश करके लूट ले गई सारा सामान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोप है कि बीती रात नववाहिता बहू ने खाने में बेहोशी की दवा मिला दी. खाना खाने के बाद जब सारे ससुराली बेहोश हो गए तो वह रात में घर के अंदर से सारा सामान समेट कर निकल गई. इधर सुबह जब ससुरालियों को होश आया और उनकी नींद खुली तो उन्होंने घर के अंदर बहू को देखा जो कहीं नहीं मिली. जानकारी पर पता चला कि उनके घर में रखा सारा सामान भी गायब था. एक लाख रुपये कैश, सोने के जेवरात और 3 कीमत मोबाइल भी गायब था.
मायके वाले भी सामान सहित गायब
कीमती सामान और बहू के न होने पर उनका शक बहू पर ही गया. परिजन तुरंत ही बहू भावना के मायके पहुंचे तो यहां पहुंचकर वे चकरा गए. दरअसल, दुल्हन के माता पिता भी वहां से गायब थे और उनका वहां कुछ भी सामान नहीं था. इतनी बड़ी ठगी होने का अहसास जब हुआ तो उन्होने इसकी जानकारी थाना हाथरस पहुंचकर पुलिस को दी. पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञानमें है. लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.