आगरालीक्स…आगरा में नवागत आईजी नवीन अरोरा ने संभाला चार्ज. बोले—पुलिस से अटकने वालों पर होगी ऐसी कार्रवाई कि पुश्तें याद रखेंगी..वीडियो में आप भी देखें नवागत आईजी का अंदाज
सभी के साथ मिलकर करेंगे काम
आगरा में नवागत आईजी नवीन अरोरा ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया. इसके लिए उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस भी बुलाई. आईजी नवीन अरोरा ने कहा कि आगरा उनके लिए कोई अपरिचित नहीं है. सभी के साथ मिलकर काम किया जाएगा और अगर जनपद से अलग होकर कुछ सरप्राइज भी करना पड़े तो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि समय—समय पर रेंज के अधिकारियों को सरप्राइज मिलती रहेंगी. पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा.
पुलिस से अटकने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा
खंदौली में सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव की गोली मारकर हत्या के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस से अटकने वालों से सख्ती की जाएगी, उनको किसी भी तरह छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस से अटकने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएंगी कि उनकी पुश्तें याद रखेंगी. उन्होंने आगरा रेंज के माफियाओं, सट्टाबाजों, खनन माफियाओं पर सरकार के निर्देशानुसार सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की भी बात कही है. महिला अपराधों पर उन्होंने कहा कि महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न में शत प्रतिशत प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी.