नई दिल्लीलीक्स…(25 October 2021 )भारत में मिला कोविड का नया वेरिएंट डेल्टा प्लस ए वाई 4.2, ब्रिटेन और यूरोप में मचा चुका है तबाही..जानिए कितने केस आ चुके हैं इसके सामने
देश में चिंता व्याप्त
ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में तबाही मचाने वाला कोविड का नया वेरिएंट डेल्टा प्लस ए वाई डॉट 4.2 अब भारत में भी मिलने से देश में चिंता व्याप्त हो गई हे. ये नया वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से संक्रमित होता है.
इंस्टिट्यूट आफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के निदेशक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने जानकारी दी कि ए वाई 4.2 का वेरियंट ब्रिटेन से आया है. अभी देश में इस वेरिएंट के कुछ ही मामले सामने आए हैं जिन पर वैज्ञानिक नजर रखे हुए हैं.
4737 केस सामने आ चुके हैं
उन्होंने कहा कि अभी इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि नया वेरिएंट कोविड वैक्सीन से बनी इम्युनिटी को क्षीण कर रहा है. कोरोना के जीनोमिक पर काम करने वाली प्रयोगशालाओं के संगठन आईएनएसएसीओजी के वैज्ञानिकों के अनुसार 11 अक्टूबर तक भारत में ए वाई वेरिएंट के 4737 मामले सामने आ चुके हैं.