News @ 1: 30 pm on 14 december
आगरालीक्स… आगरा में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने से पहले सपाइयों पर पुलिस का पहरा। साथ में देश-विदेश की अब तक की प्रमुख खबरें।
राजस्थान में निकाय चुनाव में कांग्रेस अव्वल
राजस्थान में नगर निकायों के 1775 वार्डों में से कांग्रेस के 620, भाजपा के 548, बसपा के सात, भाकपा और माकपा के दो-दो तथा आरएलपी के एक उम्मीदवार जीता है। वहीं 595 निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है। राज्य के 12 जिलों की 50 नगर निकायों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
जूही चावला की हीरे की कान की वाली गायब
बॉलीवुड की अभिनेत्री जूही चावला की हीरे की वाली एयरपोर्ट गायब हो गई है। जूही ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी देते हुए गुहार लगाई है कि इस बाली को ढूंढने में उसकी मदद करें। जूही चावला ने ट्वीट पर लिखा है- मैं आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर गेट आठ की ओर बढ़ रही थी, टी-2 में ड्राइव वे में, प्रणाम बग्गी में, एमिरेट्स काउंटर में चेक इन का समय था। सिक्योरिटी चेक इन करते समय मेरी हीरे की वाली निकलकर गिर गई है। अगर उसे ढूंढने में मेरी मदद करेंगे तो मुझे अच्छा लगेगा।
मालदीव व चीन आपस में भिड़े
कर्ज भुगतान को लेकर मालदीव और चीन के बीच सार्वजानिक रूप से कहासुनी हुई। मालदीप के बीच सार्वजानिक रूप से कहासूनी हुई। मालदीप में चीन के कर्ज को लेकर हमेशा चिंता जताई जाती जा रही है लेकिन गत एक सप्ताह से यह जंग सार्वजनिक मंच पर आ गई है। यह जुबानी जंग मालदीव में चीन के राजपूत चांग लियोंग के ट्वीटर पर हुई।
आतंकी हमले में सुरक्षा गार्ड शहीद
जम्मू-कश्मीर में आज पीडीपी नेता के घर पर आतंकवादियों ने हमलाकर उनके सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना श्रीनगर के नातीपोरा इलाके में आज सुबह हुई। पीडीपी नेता परवेज अहमद के घर आतंकियों ने गोलीबारी कर गार्ड को घायल कर दिया। बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पीडीपी नेता पर यह तीसरा हमला है।
सपाइयों पर पहरा
आगरालीक्स… आगरा में किसानों की भूख हड़ताल और धरना-प्रदर्शन का सपा द्वारा समर्थन दिए जाने पर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। सपा नेताओँ पर निगरानी की जा रही है। ताकि वह धरना प्रदर्शन न कर सकें।